Nojoto: Largest Storytelling Platform

सवाल ये कि मैं तस्वीर में अच्छा हूँ या फिर अपने क

सवाल ये कि मैं तस्वीर में अच्छा हूँ 
या फिर अपने काम में सच्चा हूँ ... 
सवाल ये कि कई कंधों पे टिका हूँ 
या फिर आत्मनिर्भर होके जीता हूँ ... 
सवाल ये कि मैं अनुसरण करता हूँ 
या फिर ख़ुद अपनी राह बनाता हूँ ... 
सवाल ये कि सबसे उम्र छिपाता हूँ 
या फिर खुल कर उम्र को जीता हूँ ... 
सवाल ये कि झूठे पहाड़ बनाता हूँ 
या फिर सत्य के मार्ग पर चलता हूँ ... 
सवाल ये कि  पाँव हवा में रहते हैं 
या फिर पैर ज़मीन पर ही रखता हूँ ... 
सवाल ये कि हार से डरने लगता हूँ 
या फिर हार जीत में बदल देता हूँ ... 
सवाल ये कि कई चेहरों में छिपा हूँ 
या फिर मैं एक ही चेहरा रखता हूँ ... — % & #poetry #questions
सवाल ये कि मैं तस्वीर में अच्छा हूँ 
या फिर अपने काम में सच्चा हूँ ... 
सवाल ये कि कई कंधों पे टिका हूँ 
या फिर आत्मनिर्भर होके जीता हूँ ... 
सवाल ये कि मैं अनुसरण करता हूँ 
या फिर ख़ुद अपनी राह बनाता हूँ ... 
सवाल ये कि सबसे उम्र छिपाता हूँ 
या फिर खुल कर उम्र को जीता हूँ ... 
सवाल ये कि झूठे पहाड़ बनाता हूँ 
या फिर सत्य के मार्ग पर चलता हूँ ... 
सवाल ये कि  पाँव हवा में रहते हैं 
या फिर पैर ज़मीन पर ही रखता हूँ ... 
सवाल ये कि हार से डरने लगता हूँ 
या फिर हार जीत में बदल देता हूँ ... 
सवाल ये कि कई चेहरों में छिपा हूँ 
या फिर मैं एक ही चेहरा रखता हूँ ... — % & #poetry #questions