White किसी ने क्या ख़ूब कहा है कि ... कुछ लोग तुम्हें समझाऍंगे, वो तुम को ख़ौफ़ दिलाऍंगे... जो है, खो भी सकता है इस राह में रहज़न है इतने ... कुछ और यहाॅं हो सकता है । कुछ और तो अक्सर होता है, पर तुम जिस लम्हे में ज़िंदा हो, ये लम्हा तुम से ज़िंदा है । ये वक़्त नहीं फ़िर आएगा । तुम अपनी करनी कर गुज़रो, जो होगा देखा जाएगा । जो होगा देखा जाएगा । ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #dont_wait_for_right_time #nojotohindi #Quotes #24Jan