Nojoto: Largest Storytelling Platform

चलो!!. ज़िन्दगी से आज, फिर रूबरू होते है कुछ अहसासो

चलो!!. ज़िन्दगी से आज, फिर रूबरू होते है
कुछ अहसासों की ज़िन्दगी से गुफ्तगूं करते है

हम बखूबी रवां है,अपनी ज़िन्दगी की अदा से
हाँ!!.वो किस्मत से अपनी, काफिया रखते है.

उसके!.किस्मत से मिलाने का एतमाम होते है
जी हाँ,इस ज़िन्दगी के भी सपने तमाम होती है

अब मेरे अहसास बयां होने से न रोके जाते है
कोरे कागज़ पर ही, कलम से सरेआम होते है.

दफ़न दिल के एहसास किस्मत से पाक करते है
एक दफा फिर, अपनी ज़िन्दगी से बात करते है #motivationalquotes #lifelessons #inspirationalwords #aadatein
चलो!!. ज़िन्दगी से आज, फिर रूबरू होते है
कुछ अहसासों की ज़िन्दगी से गुफ्तगूं करते है

हम बखूबी रवां है,अपनी ज़िन्दगी की अदा से
हाँ!!.वो किस्मत से अपनी, काफिया रखते है.

उसके!.किस्मत से मिलाने का एतमाम होते है
जी हाँ,इस ज़िन्दगी के भी सपने तमाम होती है

अब मेरे अहसास बयां होने से न रोके जाते है
कोरे कागज़ पर ही, कलम से सरेआम होते है.

दफ़न दिल के एहसास किस्मत से पाक करते है
एक दफा फिर, अपनी ज़िन्दगी से बात करते है #motivationalquotes #lifelessons #inspirationalwords #aadatein