Nojoto: Largest Storytelling Platform

कोरोनावायरस ने पूरी दुनियां में कोहराम मचा रखा है,

कोरोनावायरस ने पूरी दुनियां में कोहराम मचा रखा है,
लोगों को लोगों से मिलने को भी मोहताज बना रखा है।

कोरोना से बचाव के सरकार ने कुछ नियम बना रखे हैं,
बीतते समय के साथ सभी ने अब मजाक बना रखा है।

इससे बचने के लिए दूरी व मास्क पहनना जरूरी बताया,
पर अब लोग दिशा निर्देशों का पालन करना भूलने लगे है।

संक्रमण से बचाने को नियमों का पालन करना जरूरी है,
नियमों का उल्लंघन रोकने को खुद को ही समझाना होगा।

कोरोना के संक्रमण से बचाने को नियमों को मानना होगा,
खुद के साथ-साथ दूसरों से भी इसको मनवाना ही होगा।

अगर संक्रमण से बचा न गया तो स्थितियां भयानक होगी,
ये गहन चिंता का विषय है सबको विचार करना ही होगा।

जब तक दुनियां में सबको वैक्सीन नहीं मिलती समस्या है,
वैक्सीन के मनोवांछित परिणाम सामने आना भी बाकी है।

 #नियमों का उल्लंघन 
#विशेष_प्रतियोगिता 
#कोराकागजविशेषप्रतियोगिता
#कोराकागज 
#collabwithकोराकागज
#yqbaba
#yqdidi
कोरोनावायरस ने पूरी दुनियां में कोहराम मचा रखा है,
लोगों को लोगों से मिलने को भी मोहताज बना रखा है।

कोरोना से बचाव के सरकार ने कुछ नियम बना रखे हैं,
बीतते समय के साथ सभी ने अब मजाक बना रखा है।

इससे बचने के लिए दूरी व मास्क पहनना जरूरी बताया,
पर अब लोग दिशा निर्देशों का पालन करना भूलने लगे है।

संक्रमण से बचाने को नियमों का पालन करना जरूरी है,
नियमों का उल्लंघन रोकने को खुद को ही समझाना होगा।

कोरोना के संक्रमण से बचाने को नियमों को मानना होगा,
खुद के साथ-साथ दूसरों से भी इसको मनवाना ही होगा।

अगर संक्रमण से बचा न गया तो स्थितियां भयानक होगी,
ये गहन चिंता का विषय है सबको विचार करना ही होगा।

जब तक दुनियां में सबको वैक्सीन नहीं मिलती समस्या है,
वैक्सीन के मनोवांछित परिणाम सामने आना भी बाकी है।

 #नियमों का उल्लंघन 
#विशेष_प्रतियोगिता 
#कोराकागजविशेषप्रतियोगिता
#कोराकागज 
#collabwithकोराकागज
#yqbaba
#yqdidi