जो ना निभा सके प्यार का रिश्ता उससे क्या रखे कोई प्रीत की उम्मीद किसी ने सही कहा ओछे की प्रीत बालू की भीत। ♥️ आइए लिखते हैं #मुहावरेवालीरचना_278 👉 ओछे की प्रीत बालू की भीत लोकोक्ति का अर्थ ---- नीच लोगों का प्रेम क्षणिक होता है। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ दो लेखकों की रचनाएँ फ़ीचर होंगी।