दुनिया की ये रीत छोड़ प्यारे प्रेम की तू बस गीत गा प्यारे तुझको क्या लेना सुख दुःख मन का अब मीत सुना प्यारे दुनिया कितनी आगे निकल गयी तू अब भी वहीं खड़ा है प्यारे क्या क्या बदल गया है तू देख अपने दिल की बात अब कह प्यारे ख़ामोश रहने से कुछ नहीं होगा लोगों में अब जज़्बा पैदा कर प्यारे दुनिया की ये रीत छोड़ प्यारे प्रेम की तू बस गीत गा प्यारे तुझको क्या लेना सुख दुःख मन का अब मीत सुना प्यारे दुनिया कितनी आगे निकल गयी तू अब भी वहीं खड़ा है प्यारे