अजीब कशमकश है दिल और दिमाग़ में मानूं मैं हक़ीक़त यां जीऊं ख़्वाब में छुई मुई हो जाती हूं जाती हूं जब ख़्वाब में मेरी दुनिया बसती है बस एक अरमान में हकीक़त है सामने जिसे मुझे अपनाना है तमन्ना तो अधूरी है अधूरी इसे रह जाना है ख़्वाब होते हैं कई ऐसे जो हकीकत बनते नहीं पर उन ख्वाबों को भूल कभी सकते नहीं #sapana #nojotoDilSe #friends_forever