Nojoto: Largest Storytelling Platform

हे महात्मा !

हे महात्मा !                                                                                  तुम महान आत्मा,                                                                        सत्य, अहिंसा ही थे तव जीवन आधार,                                          जिनसे करते थे तुम असीम प्रेम व्यवहार,                                        'करो या मरो 'की भावना का देते थे उदगार |                                   और सफल होते गए सदा, कभी न मानी हार,                                   भारत माँ की रक्षा हेतु सहे अगणित पीड़ा -प्रहार,                           होकर घृणा से विलग जग में बाँटा प्यार ही प्यार |                                           एक ही आदर्श था जीवन में "सादा जीवन  उच्च  विचार,                    थी एक ही अभिलाषा "राम -राज्य "का स्वप्न होवें साकार,                 यही अभिलाषा लिए ह्रदय में तज दिया निज जीवन प्राण |                हे भारत के योगी किशन !अब कब लोगे भारत में अवतार,                   कर रही जनता जनार्दन बस                                                            तव आगमन का इंतजार, बस तव आगमन का इंतजार |||| Happy Birthday #Mahatma Gandhi ji
हे महात्मा !                                                                                  तुम महान आत्मा,                                                                        सत्य, अहिंसा ही थे तव जीवन आधार,                                          जिनसे करते थे तुम असीम प्रेम व्यवहार,                                        'करो या मरो 'की भावना का देते थे उदगार |                                   और सफल होते गए सदा, कभी न मानी हार,                                   भारत माँ की रक्षा हेतु सहे अगणित पीड़ा -प्रहार,                           होकर घृणा से विलग जग में बाँटा प्यार ही प्यार |                                           एक ही आदर्श था जीवन में "सादा जीवन  उच्च  विचार,                    थी एक ही अभिलाषा "राम -राज्य "का स्वप्न होवें साकार,                 यही अभिलाषा लिए ह्रदय में तज दिया निज जीवन प्राण |                हे भारत के योगी किशन !अब कब लोगे भारत में अवतार,                   कर रही जनता जनार्दन बस                                                            तव आगमन का इंतजार, बस तव आगमन का इंतजार |||| Happy Birthday #Mahatma Gandhi ji