Nojoto: Largest Storytelling Platform

मैं अपनी चंद पंक्तियाँ आपको समर्पित करता हूँ.....

मैं अपनी चंद पंक्तियाँ आपको समर्पित करता हूँ.....

 कुछ नया होता है, कुछ पुराना पीछे रह जाता है,
 कुछ ख्वाहिशें अधूरी रह जाती है, कुछ बिन मांगे ही पूरी हो जाती है,
 कुछ छोड़ कर चले गए हैं, कुछ नए जुड़ेंगे इस सफर में, 
कुछ मुझसे खफा है, कुछ मुझसे बहुत खुश है,
कुछ मुझे भूल गए हैं,  कुछ मुझे याद करतें हैं, 
कुछ शायद अनजान है, कुछ बहुत परेशान है, 
कुछ को मेरा इंतजार है, और कुछ का मुझे इंतजार है,
 कुछ सही है, तो कुछ गलत भी है,
 बस कुछ अच्छा लगे तो याद कीजिएगा,
 और कुछ गलती हो जाए तो माफ कीजिएगा ।।

 इसी आशा के साथ
नव वर्ष की ढेर सारी शुभकामनाएं... 
                                              विनीत...✍🏻
🙏🏻

©Vineet Rai happy new year... friends
मैं अपनी चंद पंक्तियाँ आपको समर्पित करता हूँ.....

 कुछ नया होता है, कुछ पुराना पीछे रह जाता है,
 कुछ ख्वाहिशें अधूरी रह जाती है, कुछ बिन मांगे ही पूरी हो जाती है,
 कुछ छोड़ कर चले गए हैं, कुछ नए जुड़ेंगे इस सफर में, 
कुछ मुझसे खफा है, कुछ मुझसे बहुत खुश है,
कुछ मुझे भूल गए हैं,  कुछ मुझे याद करतें हैं, 
कुछ शायद अनजान है, कुछ बहुत परेशान है, 
कुछ को मेरा इंतजार है, और कुछ का मुझे इंतजार है,
 कुछ सही है, तो कुछ गलत भी है,
 बस कुछ अच्छा लगे तो याद कीजिएगा,
 और कुछ गलती हो जाए तो माफ कीजिएगा ।।

 इसी आशा के साथ
नव वर्ष की ढेर सारी शुभकामनाएं... 
                                              विनीत...✍🏻
🙏🏻

©Vineet Rai happy new year... friends
vineetrai5253

Vineet Rai

New Creator