Nojoto: Largest Storytelling Platform

बात ये है साहब की मैं वर्दीवाला गुंडा बनना चाहता ह

बात ये है साहब की मैं वर्दीवाला गुंडा बनना चाहता हूँ,
क्योंकि एक दिन मेरी मम्मी को किसी ने आकर बोला,
अपने बेटे पे लगाम लगा लो,
मेरी माँ बोली, लगाम घोड़े को लगाई जाती है, 
गुंडों को नहीं...
बस और क्या पहले वर्दी वाला बनने का मन करता था,
अब वर्दीवाला गुंडा बनने का मन करता है....

    
       POETRY
हिमालय से ऊंचा साहस मेरा,
ये सर किसी के सामने ना झुकने वाला,
मातृभूमि के खातिर अपना सबकुछ अर्पण करना
 चाहता हूँ,
माँ के पल्लू का कफन बांध कर आया हूँ,
मैं वर्दीवाला गुंडा बनना चाहता हूँ...!

सड़कों पे चलते लफंगों को आकल सिखाना
 चाहता हूँ,
लड़कियों का कोई दुपट्टा ना खिंचे,
ये मुहिम चलाना चाहता हूं,,
हाँ, मैं वर्दीवाला गुंडा बनना चाहता हूँ...!

कोई सड़कों पे भूखा ना सोये, 
कोई कोरोना जैसे महामारी से ना पीड़ित हो,
कोई 3rple Loading बाइक न चलाये,
 इसके लिए कड़ी कानून वनवाना चाहता हूँ,
हाँ, मैं वर्दीवाला गुंडा बनना चाहता हूँ..! #Star #wardiwalagunda #gunda #vickyvats #vatsvani #theshayaruniversity #vickysingh #adhuridiary #nojotohindi #nojotoshayri
बात ये है साहब की मैं वर्दीवाला गुंडा बनना चाहता हूँ,
क्योंकि एक दिन मेरी मम्मी को किसी ने आकर बोला,
अपने बेटे पे लगाम लगा लो,
मेरी माँ बोली, लगाम घोड़े को लगाई जाती है, 
गुंडों को नहीं...
बस और क्या पहले वर्दी वाला बनने का मन करता था,
अब वर्दीवाला गुंडा बनने का मन करता है....

    
       POETRY
हिमालय से ऊंचा साहस मेरा,
ये सर किसी के सामने ना झुकने वाला,
मातृभूमि के खातिर अपना सबकुछ अर्पण करना
 चाहता हूँ,
माँ के पल्लू का कफन बांध कर आया हूँ,
मैं वर्दीवाला गुंडा बनना चाहता हूँ...!

सड़कों पे चलते लफंगों को आकल सिखाना
 चाहता हूँ,
लड़कियों का कोई दुपट्टा ना खिंचे,
ये मुहिम चलाना चाहता हूं,,
हाँ, मैं वर्दीवाला गुंडा बनना चाहता हूँ...!

कोई सड़कों पे भूखा ना सोये, 
कोई कोरोना जैसे महामारी से ना पीड़ित हो,
कोई 3rple Loading बाइक न चलाये,
 इसके लिए कड़ी कानून वनवाना चाहता हूँ,
हाँ, मैं वर्दीवाला गुंडा बनना चाहता हूँ..! #Star #wardiwalagunda #gunda #vickyvats #vatsvani #theshayaruniversity #vickysingh #adhuridiary #nojotohindi #nojotoshayri
theshayarmind3391

Vats_Ki_Vani

New Creator