Nojoto: Largest Storytelling Platform

ज़िन्दगी के किस्से कई भुला दिए गए कई याद रह गए जो


ज़िन्दगी के किस्से कई भुला दिए गए कई
याद रह गए जो जख्म बन दर्द देते हैं तो कुछ
किस्से दवा का काम भी करते हैं, किसी ने जख्म
दिए तो किसी ने मरहन लगाया, किस्से याद आते

हैं तो कभी भूल जाते हैं, ज़िन्दगी आगे बढ़ती जाती
हैं तो ये किस्से किताब की तरह धूल खाते हैं, इन्हे
याद कर कोई फायदा नहीं क्यो कि बीता वक्त और

छोड़ कर गया इंसान वापस नहीं आता अगर जाना ही था तो मिला ही क्यो था ये सवाल मन को तसल्ली कम गुस्सा दिलाते हैं, हाँ ज़िन्दगी के
 किस्से कई भुला दिए गए कई याद रह गए!

©POOJA UDESHI
  #Kissay #POOJAUDESHI  SIDDHARTH.SHENDE.sid IshQparast {Offical} ram singh yadav Manzoor Alam Dehalvi  MALLIKA