यारों इस जमाने के गम हमे भी रुलाते है, पर वादा किया था तुमसे इसलिए मुस्कुराते है कहा था इन आँखों की नमी हमे कमजोर बनाती है मेरे भी आंसुओ को बहने के मजबूर बनाती है आज भी वो बीते लम्हे उन्ही की याद दिलाते है, पर वादा किया था तुमसे इसलिए मुस्कुराते है, #december #kameeneyaar #day8 #friendship #nojotochallange