मेरे पापा... आप कितने अच्छे हो हम सबकी कितनी देखभाल करते हो,आप हमको अपनी पलको पर बिठाए रखते हो,आप कभी आँसुयों में गिला होने न देते हो,आप हम सबकी कितनी देखभाल करते हो,आप अपने पास पैसा न होते हुए भी हमारी हर ख़्वाहिस को पूरा करते हो,आप ख़ुद के पास कपड़े न हो फिर भी हमारे लिए कपड़ो के ढ़ेर लगा लेते हो, आप कितने भी दुःखी हो, कभी हमारी आँखों में आँसू न आने देते हो ,आप हमें आपने सिखाया है, खुद भूखी कुछ पल के लिए रह लो, पर एक गरीब को भूखा न जाने दो, तुम हमारे पापा ने सिखाया, सच्ची लगन लोगों को मंज़िल तक पहुँचाती है जो तुम्हारा सपना है, बेटा उस पर जी जान लगादो, तुम मेरे पापा..... हमारी माँ हमारी मज़बूती, हमारी ताक़त हो आप हम सबकी कितनी देखभाल करते हो ,आप...... Happy Father's day👨👩👧👧 मेरे पापा....... #मेरेपापा #yqbaba #yqdidi #yqhindipoetry #yqthoughts #yqkavi #yqcollaboration #yqchallengeaccepted 👨👩👧👧