Nojoto: Largest Storytelling Platform

India quotes बेशक मेरा खून शरहद पर पानी की तरह बह

India quotes  बेशक मेरा खून शरहद पर पानी की तरह बहा दो,
पर आखिरी सांस से पहले दुश्मनो का रक्त पिला दो,
है कसम माँ भारती तेरी मिट्टी और दूध का,
दस को अगर एक ने ना मारा तो,
धिक्कार है ऐसे देश के सपूत को।।
दुश्मन को आभास है अब अहसास कराना बाकी है
हिन्द फौज के बलिदान की यह पहली झाकी है
तू मत समझ अब कि तू शान्ति कबूतर उडायेगा
चार इन्च के चीनी तेरा एक एक इन्च हिसाब चुकायेगा।
है कसम तीन बलिदानी की उन फौलादी चट्टानो की,
तेरे खण्ड खण्ड मे अब तो मातम होगी तेरे अरमानो की।
# सम्राट_अनुज #वीरगति
India quotes  बेशक मेरा खून शरहद पर पानी की तरह बहा दो,
पर आखिरी सांस से पहले दुश्मनो का रक्त पिला दो,
है कसम माँ भारती तेरी मिट्टी और दूध का,
दस को अगर एक ने ना मारा तो,
धिक्कार है ऐसे देश के सपूत को।।
दुश्मन को आभास है अब अहसास कराना बाकी है
हिन्द फौज के बलिदान की यह पहली झाकी है
तू मत समझ अब कि तू शान्ति कबूतर उडायेगा
चार इन्च के चीनी तेरा एक एक इन्च हिसाब चुकायेगा।
है कसम तीन बलिदानी की उन फौलादी चट्टानो की,
तेरे खण्ड खण्ड मे अब तो मातम होगी तेरे अरमानो की।
# सम्राट_अनुज #वीरगति