मेरी इस तडपती आंखों से पूछो, हर वख्त तुमारा जिक्र करती इस बातो से पूछो, पहेला प्यार क्या होता है? अब वीरान सी रह गई, इन राहो से पूछो, अकेली मेरी इन निगाहों से पूछो, पहेला प्यार क्या होता है? हर वख्त तेरी याद में गुजरी उन रातो से पूछो, हर पल रोया हु में , मेरे इन जज्बातो से पूछो, पूछो..,की पहेला प्यार क्या होता है। #Love