Nojoto: Largest Storytelling Platform

शुभ विचार राम राम जी ©rajkumar Kumar सत्य परेशा

शुभ विचार राम राम जी

©rajkumar Kumar
  सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं, पढ़ें इससे जुड़ी 5 बड़ी सीख....


जीवन में सत्य के सूरज को झूठ का बादल कुछ देर के लिए छिपा सकता है, लेकिन कभी समाप्त नहीं कर सकता है, पढ़ें सत्य पर आधारित 5 बड़े प्रेरक वाक्य.....

जीवन में सत्य से बड़ा जीवन में कोई धर्म नहीं है. सत्य से परे कुछ नहीं. सज्जान पुरुष के लिए सत्य ही उसका सनातन धर्म है. सत्य हमेशा अकेला रहता है, जबकि सच के मुकाबले झूठ को तमाम चीजों का सहारा लेना पड़ता है, लेकिन अंत में विजय सिर्फ सत्य की होती है. ऐसे में जीवन में सत्य को ही प्रणाम करना चाहिए. सत्य की राह बहुत कठिन होती है लेकिन आनंद उसी में आता है. सत्य को लेकर ऐसी बात आप अक्सर तमाम मंदिरों की दीवार पर, अध्यापकों के मुख से सुनने जानने को पाते होंगे और यह भी सच है कि सत्य बोला अच्छी बाात होती है, लेकिन सत्य को बोलते समय हमेशा इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि सत्य अप्रिय या किसी का अहित करने वाला न हो. आइए जीवन में सत्य और असत्य के बीच का फर्क बताने वाले 5 प्रेरक वाक्य जानते हैं.....
rajkumarkumar8841

rajkumar

New Creator

सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं, पढ़ें इससे जुड़ी 5 बड़ी सीख.... जीवन में सत्य के सूरज को झूठ का बादल कुछ देर के लिए छिपा सकता है, लेकिन कभी समाप्त नहीं कर सकता है, पढ़ें सत्य पर आधारित 5 बड़े प्रेरक वाक्य..... जीवन में सत्य से बड़ा जीवन में कोई धर्म नहीं है. सत्य से परे कुछ नहीं. सज्जान पुरुष के लिए सत्य ही उसका सनातन धर्म है. सत्य हमेशा अकेला रहता है, जबकि सच के मुकाबले झूठ को तमाम चीजों का सहारा लेना पड़ता है, लेकिन अंत में विजय सिर्फ सत्य की होती है. ऐसे में जीवन में सत्य को ही प्रणाम करना चाहिए. सत्य की राह बहुत कठिन होती है लेकिन आनंद उसी में आता है. सत्य को लेकर ऐसी बात आप अक्सर तमाम मंदिरों की दीवार पर, अध्यापकों के मुख से सुनने जानने को पाते होंगे और यह भी सच है कि सत्य बोला अच्छी बाात होती है, लेकिन सत्य को बोलते समय हमेशा इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि सत्य अप्रिय या किसी का अहित करने वाला न हो. आइए जीवन में सत्य और असत्य के बीच का फर्क बताने वाले 5 प्रेरक वाक्य जानते हैं..... #विचार

149 Views