Nojoto: Largest Storytelling Platform

लोग अपने मंजिल तक अक्सर तीन कारणों से नहीं पहुंच प

लोग अपने मंजिल तक अक्सर तीन कारणों से नहीं पहुंच पाते। मोह, लोभ और बाधाएं।

हनुमान जी जब सीता माता का पता लगाने जा रहे थे। या फिर, जब लक्ष्मण जी के लिए संजीवनी लाने जा रहे थे। तब उनको भी रुकावटें इन्हीं रूपों में आयी थी।

अतः अगर मंज़िल तय है तो रास्ते में मोह को त्याग कर, प्रलोभन से दूर रहकर और बाधाओं से संघर्ष कर निस्वार्थ भाव से लगे रहें।

©Sanjeev Kumar #Twentyfifthquote #FutureGuidanceInfo
लोग अपने मंजिल तक अक्सर तीन कारणों से नहीं पहुंच पाते। मोह, लोभ और बाधाएं।

हनुमान जी जब सीता माता का पता लगाने जा रहे थे। या फिर, जब लक्ष्मण जी के लिए संजीवनी लाने जा रहे थे। तब उनको भी रुकावटें इन्हीं रूपों में आयी थी।

अतः अगर मंज़िल तय है तो रास्ते में मोह को त्याग कर, प्रलोभन से दूर रहकर और बाधाओं से संघर्ष कर निस्वार्थ भाव से लगे रहें।

©Sanjeev Kumar #Twentyfifthquote #FutureGuidanceInfo