आ मेरे रहनुमा ले दुआ तू मेरी, मेरी तरह रोज़ कतरा कतरा कर मौत हो तेरी, ना फेर सके तू नज़रें ज़ख्मो से मेरे, ना मरहम लगाने की रज़ा हो तेरी, तेरी सारी जद्दोजहद फ़िज़ूल हो, जो तू मांगे दुआ,दुआ ना क़ुबूल हो, तेरी मांगी हर दुआ में शामिल मौत हो मेरी, कुछ ऐसी खौफनाक सज़ा हो तेरी... @rx veer singh #dard #khauf #saza #foryou #nojotolove #nojotofamily #rx veer