होंठ खामोश हैं, आंखों से बरसती 'बेतौल' बातें है,

होंठ खामोश हैं, 
आंखों से बरसती 'बेतौल' बातें है,
तुम सामने होते हो तो,
जुबां बयां नहीं कर पाती,
तुम्हारी जाने के बाद,
मैं हूं और फिर यादों की बारातें है।

©बोल_बेतौल by Atull Pandey
  #कहने_को_कितनी_बातें_हैं 
#यादों_की_बारातें #खामोश
#बोल_बेतौल
#viral♥️♥️♥️
play