Nojoto: Largest Storytelling Platform

प्रेम के धागे में पिरोकर, बनी जो रिश्तों की माला,

प्रेम के धागे में पिरोकर, 
बनी जो रिश्तों की माला,
लिये उसे हरदम ह्रदय से लगाये,
तुम मुझे गुनगुनाना,
मै पाकर प्रेम तुम्हारा, 
मोतियों सा चमकती रहूँ,
बने मेरा श्याम तु, मै तेरी राधा बनूँ,
कसक किन्तु है, तुझसे कहूँ,
कीमती है ये मोती, छलावा हर ओर हैं,
टूटने ना देना धागे, बडी नाजुक ये डोर हैं

©Jyoti Kanaujiya
  #premkimala
#Hum 
#lovepoems  
#feeelings 
#heart

#premkimala #Hum lovepoems  #feeelings #Heart

331 Views