"मैं ठीक हूँ" ज़ब कोई हमसे ये सवाल पूछता हैं जवाब अकसर यही होता हैं....................! मग़र कौन हैं? वो, वो जिसे कहें नहीं ठीक नहीं हूँ मैं आजकल कौन हैं? वो जो कहें तुम इतना मुस्कुरा रहें हो कोई गम हैं क्या जो छुपा रहें हो...................! कौन हैं? ऐसा जो हाथ थामकर कहें तू मत सोचा कर इतना मैं हूँ न हमेशा! कौन हैं? वो जो बोले मेरे आगे कोई दिखावा मत कर मत रोक अश्रु बह लेने दें, कौन हैं? वो जो बिन कहें समझ जाये बात बिन जताये समझ लें जज़्बात कौन हैं वो?........ ©nikita kothari #konhaivo