Nojoto: Largest Storytelling Platform

आज कल नींद रातों को आती नहीं एक तेरी याद दिल से हा

आज कल नींद रातों को आती नहीं
एक तेरी याद दिल से हां जाती नहीं
रात भर जागता हूं तेरी याद में
तेरी खुशबू भुलाई हां जाती नहीं!!

मुद्दतो से हूं मैं तो हां सोया नही याद में बस तेरी मैं तो खोता रहा
आंख झरने सी बहती रही ओ सनम याद में बस तेरी मैं तो रोता रहा!!

सुन ओ संगदिल ये तूने हां क्या बात की
प्यार के बदले ये कैसी सौगात दी
मुझसे ऐसी हुई क्या खता तू बता 
दिल मेरा तोड़ तू बेवफा क्यूं हुई??



कवि : इंद्रेश द्विवेदी (पंकज)

©Indresh Dwivedi #pls_like_comment_and_share
आज कल नींद रातों को आती नहीं
एक तेरी याद दिल से हां जाती नहीं
रात भर जागता हूं तेरी याद में
तेरी खुशबू भुलाई हां जाती नहीं!!

मुद्दतो से हूं मैं तो हां सोया नही याद में बस तेरी मैं तो खोता रहा
आंख झरने सी बहती रही ओ सनम याद में बस तेरी मैं तो रोता रहा!!

सुन ओ संगदिल ये तूने हां क्या बात की
प्यार के बदले ये कैसी सौगात दी
मुझसे ऐसी हुई क्या खता तू बता 
दिल मेरा तोड़ तू बेवफा क्यूं हुई??



कवि : इंद्रेश द्विवेदी (पंकज)

©Indresh Dwivedi #pls_like_comment_and_share