⚘⚘ mera vatan ⚘⚘ अंगारों में कहाँ इतना दम , जो रोक ले हमारे कदम सर कट गयें हमारे ,पर झुके ना हम ना रोके रुकें हम , ना रोके रुकें कदम अंगारों में कहाँ इतना दम, जो रोक ले हमारे कदम मन ने कह दिया सर कटेंगे, तो सर कटेंगे लहू के आखिरी कतरे तक , हम डटे है तो हम डटेगे बढते कदम ना पीछे हटे है ना हटेगे मर मिटेगे नही रखने देगे ,अपनी ज़मी पे कदम अंगारों में कहाँ इतना दम , जो रोक ले हमारे कदम वतन का नमक खाया ,कैसे पीछे हटेगे हम लहू के निशां ज़मी पर रहेंगे , ना मिटे थे ना वो मिटेगे विश्वास कैसे तोड दे वतन का ना कोई फिक्र ना कोई गम मौत से डरते है कायर हम है शेरे वतन,नहीं पीछे हटेगे कदम अंगारों में कहाँ इतना दम , जो रोक ले हमारे कदम ©Mukesh Tyagi अंगारों में कहाँ इतना दम #Delhi_Riots