Nojoto: Largest Storytelling Platform

कभी - कभी मैं ख़ुद के साथ वक़्त बिताती हूँ, गलतियों

कभी - कभी मैं ख़ुद के
साथ वक़्त बिताती हूँ,
गलतियों पर डांट लगाती हूँ
और फ़िर प्यार से समझाती हूँ,
बहुत क्यूट हूँ छोटी- छोटी
बातों को दिल से नहीं लगाती हूँ,
कोई साथ चले तो अच्छा
नहीं तो ख़ुद का हाथ थामे
मंजिल की ओर बढ़ जाती हूँ।

©Pushpa Sharma "कृtt¥"
  #airballoon #मैं_ख़ुद_के_साथ #वक़्त_बिताती_हूँ #कोई_साथ_दे_न_दे #ख़ुदकाहाथपकड़ #मंजिलकीओर #self_confidence #self_respect #self_motivation