तामाम उलझनो के बाद एक सुलझी हुई आऐगी तू बस सव्र से देखना हरेक पल को गुजरते हुए एक रोज तेरे हिस्से में भी तेरी अपनी जिंदगी आऐगी कभी टूट जाओ तो ए दोस्त पलटकर पुरानी जिंदगी देखलेना तुम्हारे ही यादों के किस्सो में यूँ ही शामे गुजर जाएगी #NojotoQuote