तुम इलाज़ के अभाव में, मार सकते हो बेशक! दुखियों व पीड़ितों को, मग़र तुम नहीं मार सकते, उनके दु:ख को। तुम लाठियों व गोलियों से, मार सकते हो बेशक! भूखों की जान, मग़र तुम नहीं मार सकते, उनके भूख को। #दुखी #पीड़ित #भूख_मौत #लाठी_गोली_सियासत