जबसे तेरी मेरी लड़ाई हुई है, मुँह चुप है और आंखें सोई हुई है। तेरा रूठने से में इतना बेकरार हुआ, तेरे बाद मेरी हर किसी से लड़ाई हुई है। मन नही लगता चाहे किसी से भी बात करूं, कैसे दूर करूँ तुझको,हर बात में तू समाई हुई है। #love #quote #poetry #chetanyajagarwad #poem #newwritersclub #latest