कुछ ख्वाब पूरी करना है एक उम्मीद बाकी है ।। कुछ दर्द छुपाना है एक मुस्कराहट बाकी है ।। ढलते हुए सूरज भी कहता है तु ढलना मत एक नया सवेरा बाकी है ।। एक कली के फूल भी बोलती है तु मुरझाने मत अब खिलखिलाना बाकी है ।। चलती हुई साँस भी कहती है थम न जा कहीं एक एक साँस लेना बाकी है ।। कुछ अपने अपने न है अब रिश्ता निभाना बाकी है ।। पास तु रहना दूर न जाना अब तुम्हारे साथ चलना बाकी है ।। #yqdidi #yqbaba #love #lovepoem #humsafar #positive #madeforeachother