छछूंदर के सिर पर चमेली का तेल आज कल भारतीय सियासत में जो हैं मैट्रिक फेल वहीं कुर्सी पर विराजमान सत्ता में बन हैं बैठे जिनको शिक्षा का कखग ना मालूम वो हमें ज्ञान की भाषण दे जाते— % & ♥️ आइए लिखते हैं #मुहावरेवालीरचना_398 👉 छछूंदर के सिर पर चमेली का तेल लोकोक्ति का अर्थ - किसी व्यक्ति के पास ऐसी वस्तु होना जो उसके योग्य न हो। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ लिखने के बाद यहाँ Done काॅमेंट करें।