Nojoto: Largest Storytelling Platform

जब तक तेरा हाथ मेरे सर पर है, मुझे जमाने की कोई फ


जब तक तेरा हाथ मेरे सर पर है, मुझे जमाने की कोई फिक्र नहीं है,
जीवन हो चाहे जितने भी तूफानों से घिरा, मुझे कोई परवाह नहीं है।

तेरा साथ मेरे लिए जग में हर साथ से बढ़कर है, तू ही मेरा सब कुछ है,
तुझ पर ही किया है मैंने भरोसा, तुझसे ही मैं और मेरा यह जीवन है‌।

तेरे भरोसे ही मैंने छोड़ कर रखी है, मझधार में अपने जीवन की नैया,
तुम ही सबकी बिगड़ी बनाते हो, मेरी भी बना दोगे, जानते हैं हम कन्हैया।

तेरी सांवली सी मोहिनी मूरत दिल में बसा कर, तुझको ही पूजते रहते हैं,
तुझ पर विश्वास है खुद से ज्यादा, तेरे भरोसे ही हम जीवन जीते रहते हैं।

-"Ek Soch"




  #yqbaba #yqdidi  #openforcollab  #collabwithmitali #मेरा सिर #तेरा_हाथ


📀 समय सीमा: 11:59 कल रात्रि तक।

📀 आप किसी भी भाषा में लिख सकते हैं (Hindi & English)

📀 शब्द सीमा: 8 लाइन्स

जब तक तेरा हाथ मेरे सर पर है, मुझे जमाने की कोई फिक्र नहीं है,
जीवन हो चाहे जितने भी तूफानों से घिरा, मुझे कोई परवाह नहीं है।

तेरा साथ मेरे लिए जग में हर साथ से बढ़कर है, तू ही मेरा सब कुछ है,
तुझ पर ही किया है मैंने भरोसा, तुझसे ही मैं और मेरा यह जीवन है‌।

तेरे भरोसे ही मैंने छोड़ कर रखी है, मझधार में अपने जीवन की नैया,
तुम ही सबकी बिगड़ी बनाते हो, मेरी भी बना दोगे, जानते हैं हम कन्हैया।

तेरी सांवली सी मोहिनी मूरत दिल में बसा कर, तुझको ही पूजते रहते हैं,
तुझ पर विश्वास है खुद से ज्यादा, तेरे भरोसे ही हम जीवन जीते रहते हैं।

-"Ek Soch"




  #yqbaba #yqdidi  #openforcollab  #collabwithmitali #मेरा सिर #तेरा_हाथ


📀 समय सीमा: 11:59 कल रात्रि तक।

📀 आप किसी भी भाषा में लिख सकते हैं (Hindi & English)

📀 शब्द सीमा: 8 लाइन्स

#yqbaba #yqdidi #openforcollab #collabwithmitali #मेरा सिर #तेरा_हाथ 📀 समय सीमा: 11:59 कल रात्रि तक। 📀 आप किसी भी भाषा में लिख सकते हैं (Hindi & English) 📀 शब्द सीमा: 8 लाइन्स #YourQuoteAndMine