## सुनों ,तुम्हारी याद आती हैं ## जब पहली बार देखा था तुझे , बेफिक्री से हँसता हुआ। आज जब वहीं बेफ़िक्री , जब किसी औऱ में देखता हूँ । तो तुम्हारी याद आती हैं। भूला नहीं हूँ मैं,जिस तरह तुम प्यार से बातें किया करती थी आज वहीं बातें ,जब देखता हूँ किसी औऱ को करते हुए , तो तुम्हारी याद आती हैं । जरा सुनों,जो देखा था मैंने , तेरी आँखों मे नशा आज जब देखता हूँ वहीं किसी औऱ की आँखों में तो तुम्हारी याद आती हैं। या सच कहूँ तो जब जब लेता हूँ सांस, तो मेरी हर सांस में तुम्हारी याद आती हैं। आलम तो ये हो गया हैं अब कि हर जगह बस अब तू ही तू मुझें नजर आती हैं। अब बस एक ही बात का गम हैं कि, एक तूही हैं जो वापस नहीं आती। लेकिन कमबख्त़ तुम्हारी याद हमें रोज आती हैं। ~रवि #yaad#pyaar#ahsaas