दिल ने खूब चाहा तेरा होने के लिए, तूने कभी वो नसीब लिखने ना दिया खुद भी आए दहलीज पर और इंतजार किया खिड़की खोली तूने और गलत ही इल्जाम दिया तुझे चाहने में लगे तो किसी और को चाहने लगे हम ही नहीं तुम भी ये सब दोहराने लगे लगने को सब कुछ लगा, गलत लगा, सही लगा बस कह दो एक दफा मेरे गले लगकर तुम्हे कुछ न लगा काफी उलझा रहा, गलत पर गलत करता रहा कहने को दिल में सबसे ज्यादा मोहब्बत थी तेरे लिए तेरी तरह मैं भी तुझे अपना दोस्त कहता रहा। ©Situation Teller #Nojoto #nojotohindi #nojototales #nojotoquote #Trending #situationteller #Health