Nojoto: Largest Storytelling Platform

कल की तरह आज भी गुमान है । दिल मे आज भी वही अरमान

कल की तरह आज भी गुमान है ।
दिल मे आज भी वही अरमान है।।
चाय की चुस्कियां जो लिया था साथ में।
मचलता है आजकल, जेहन की याद में।।
तेरी वफाओं का सुबूत दिया है खत में।
गौर फरमाना उसपर, कभी फुर्सत में।।
खताओं को गिनाकर यूँ न शर्मसार कीजिये।
एक बार तो मुझपे ऐतबार कीजिये।।
तुम तक आ रही जो, उसी रास्ते सफर हूँ।
तेरी उलझनों से भला, मैं कहाँ बेखबर हूँ।।

©गुरु GS बस तेरी याद साथ है
#Love#yaadein #Hindi#poetry #Up#nojoto #hindiwrter #I_Hate_Fake_Love #इंतजार… 

#reading
कल की तरह आज भी गुमान है ।
दिल मे आज भी वही अरमान है।।
चाय की चुस्कियां जो लिया था साथ में।
मचलता है आजकल, जेहन की याद में।।
तेरी वफाओं का सुबूत दिया है खत में।
गौर फरमाना उसपर, कभी फुर्सत में।।
खताओं को गिनाकर यूँ न शर्मसार कीजिये।
एक बार तो मुझपे ऐतबार कीजिये।।
तुम तक आ रही जो, उसी रास्ते सफर हूँ।
तेरी उलझनों से भला, मैं कहाँ बेखबर हूँ।।

©गुरु GS बस तेरी याद साथ है
#Love#yaadein #Hindi#poetry #Up#nojoto #hindiwrter #I_Hate_Fake_Love #इंतजार… 

#reading