White तुमने मुझे देखा और मुझसे प्यार किया तुमने मुझसे बातें की और मुझसे प्यार किया मैंने हर बार इश्क़ से इंकार किया तुमने बार-बार इश्क़ ए इजहार किया.. मैं ना मानी तो तुम रूठ गए और चले गए तुमने सिर्फ़ मुझे देखा, मेरी आंखों में देखा होता तो जाना होता, बिन कुछ कहे भी मैंने तुमसे कितना प्यार किया.... तुमने मुझसे बातें की मगर उन बातों में, मेरे शब्दों में, मेरे एहसासों को भी समझा होता तो जाना होता, मैंने तुमसे कितना प्यार किया.... मैं जो न मानी तो तुम भी रूठ कर चले गए, ठहरकर, मुड़कर देखा होता तो जाना होता, मैंने तुमसे कितना प्यार किया.... प्यार हम दोनों ने किया..फर्क बस इतना था.. तुमने इश्क के कई इम्तिहान पहले भी दिए जिसमे तुम्हारा अव्वल आना तो लाज़मी था.... ये मेरा पहला इम्तिहान ए इश्क़ था,इस विषय में अभी मैं कुछ कच्ची थी मेरा फेल होना तो तय था, तो कैसे कहती तुमसे,की मैंने तुम्हें कितना प्यार किया.... ©Chanchal Chaturvedi #कितना_प्यार_किया #Chanchal_mann #Poetry #Shayari #sad_quotes sad love shayari