हम सिर्फ गुनाह देखते हैं! गुनहगार की मनसा या उसके गुनाह की वजह क्यों नहीं देखते आपको नहीं लगता कि अगर कोई व्यक्ति किसी भी तरह के कार्य को अंज़ाम दे रहा है तो उसके पीछे कोई तो वजह होगी🤔 ऐसा तो बिल्कुल नहीं की कोई अपने मां के पेट से ही गुनाह करने की डिग्री प्राप्त कर आता है। मेरा सवाल जनता से है कि कोई भी मसला याने मामला हो हम बिना उसकी सच्चाई जाने बस एक राय बन लेते हैं कि अमुक व्यक्ति गलत है हम ये क्यों नहीं सोचते कि वो गलत क्यों है उसने ये गलती की ही क्यों आप अपराध रोकना चाहते हैं तो अपराध के पीछे की वजह जानना भी जरूरी समझे कोई चोरी करता है तो भीड़ उसे मौत के घाट उतार देती है पर कोई पूछता है क्या की चोरी क्यों की उसने या हम को किसने हक दिया कि हम किसी को मौत के घाट उतार दे खुद को उस जगह पर रख कर देखिए अगर आपको भूख लगी और आपके पास सिवाय चोरी के कोई रास्ता नहीं तो क्या आप चोरी नहीं करेंगे? हर व्यक्ति तैश में आकर कोई गुनाह कर लेता है तो क्या वह पहले से अपराधी प्रवित्ती का था?? या उसकी परिस्थिति और उसके मनोवृत्ति की उपज है ये मैं बस इतना कहना चाहती हूं अगर अपराध को रोकना है तो हमें अपराध के पीछे की वजह जननी होगी 🙏🙏 #nojoto news#justice #कृपया पूरा पढ़े और अपने सुझाव दे 🙏🙏