Nojoto: Largest Storytelling Platform

ग्रीटिंग कार्ड अब नहीं दिखाई देते, ना स्कूल के बच

ग्रीटिंग कार्ड

अब नहीं दिखाई देते, ना स्कूल के बच्चों ने लिया ना ही दुकानों में टंगे दिखें, "ग्रीटिंग कार्ड"
मुझे याद है बचपन का न्यू ईयर हम भट्ट जी की दुकान से न्यू ईयर से पहले ही ग्रीटिंग कार्ड छांटना शुरू कर देते थे और साथ ही साथ कुछ शायरी जो अक्सर हर साल वहीं रहती बस साल बदल जाया करता था।
एक बड़ा वाला कार्ड शिवराज सर के लिए एक प्रिंसिपल सर के लिए और कुछ अच्छे-अच्छे कार्ड छांट कर सभी टीचर्स को देते थे, दोस्तों को तो 2रुपये के कार्ड में निपटाया करते थे।
अब वो ग्रीटिंग कार्ड नहीं दिखते, अब लोग-बाग मोबाइल फोन से एक मैसेज कर देते हैं।
Happy New year ग्रीटिंग कार्ड.....


ये मेरे न्यू ईयर के ग्रीटिंग कार्ड की कहानी।।

#newyear #2022 #purani_yaadein #puranibaatein #yqdidi #yqquotes
ग्रीटिंग कार्ड

अब नहीं दिखाई देते, ना स्कूल के बच्चों ने लिया ना ही दुकानों में टंगे दिखें, "ग्रीटिंग कार्ड"
मुझे याद है बचपन का न्यू ईयर हम भट्ट जी की दुकान से न्यू ईयर से पहले ही ग्रीटिंग कार्ड छांटना शुरू कर देते थे और साथ ही साथ कुछ शायरी जो अक्सर हर साल वहीं रहती बस साल बदल जाया करता था।
एक बड़ा वाला कार्ड शिवराज सर के लिए एक प्रिंसिपल सर के लिए और कुछ अच्छे-अच्छे कार्ड छांट कर सभी टीचर्स को देते थे, दोस्तों को तो 2रुपये के कार्ड में निपटाया करते थे।
अब वो ग्रीटिंग कार्ड नहीं दिखते, अब लोग-बाग मोबाइल फोन से एक मैसेज कर देते हैं।
Happy New year ग्रीटिंग कार्ड.....


ये मेरे न्यू ईयर के ग्रीटिंग कार्ड की कहानी।।

#newyear #2022 #purani_yaadein #puranibaatein #yqdidi #yqquotes

ग्रीटिंग कार्ड..... ये मेरे न्यू ईयर के ग्रीटिंग कार्ड की कहानी।। #newyear 2022 #purani_yaadein #puranibaatein #yqdidi #yqquotes