#RIPRohitSardana हे भगवान! क्यों कर रहे हो परेशान, घर में बिठाया ठीक,पर उस पर इतना काम। बर्तन मांज-मांज के उंगलियां घिस गई, एक-दो दिन तक तो ठीक था,अब-कब तक उम्मीद ही नहीं? लगता है इसमें भी कोई साजिश है, बीबी ने पूजा कर क्या की यही फरमाईश है। जाने क्यूँ दया भी अब आती नहीं है ? तारक मेहता का उल्टा चश्मा, भी बगेर उसके भाता नहीं है। , सोनी वालों को भी जाने क्या हो गया , कपिल शर्मा का प्रोग्राम भी नदारद हो गया । भाभी जी घर पर है की भाभी भी बदल गयी, जो बात उनमे थी, नयी भाभी में है नहीं। ले दे के स्टार स्पोर्ट्स ही एक सहारा है, आई पी एल मैंचो से ही हो रहा गुजारा है। आज-तक का दंगल,खूब देखते थे हम, दबंग रोहित बगैर दंगल,अब देखेंगे कैसे हम? एक चेनल तो ऐसा है जो कभी नहीं सूहाता है , एक की बुराई छोड़,दूसरा उसे नजर ही नहीं आता है । अब आप ही बताएं,घर पर कैसे बीतेंगे दिन, या तो निकालो घर से या इंटरटेन्मेंट के भरो रंग। ***नवीन कुमार पाठक *** ©Kumar Manoj #RIPRohitSardana