खोफ जिसके बारे में सोच कर ही रूह काप जाती हैं दिखने और लिखने में जितना छोटा असलियत में उतना ही डरावना खोफ हर किसी की जिंदगी में दस्तक जरूर देता है किसी को खोने का खोफ तो किसी को हारने का किसी को उचाइयो से तो किसी को गहराइयों से किसी को रात के अंधेरों से तो किसी को दिन के उजालों से और ना जाने कैसे कैसे खोफ ,,, वो चाहे कुछ पल का हो या ज्यादा उसका सामना तो दूर उसके बारे में सोच कर ही डर लगने लग जाता है हम सब कभी न कभी उससे गुजरे जरूर है जिससे हम सब दुबारा मिलना नही चाहते लेकिन वो हर पल हर वक्त कही न कही हमारे साथ या आस पास जरूर होगा और वो कितना खौफनाक होगा कोई नही जानता ,,,,,, ©Tanisha Patel क्या पता शायद वो आज ही आ जाय ,,,, #खोफ #horror