Nojoto: Largest Storytelling Platform

White मुझे बस आप और आपका विश्वास चाहिए महंगे तोह

White मुझे बस आप और आपका विश्वास चाहिए 

महंगे तोहफ़े नही 
मुझे बस तुम्हारा साथ चाहिए!
बाट सकू अपने दिल की हर बात तुमसे
अपनेपन का वो खुबसूरत सा एहसस चाहिए!
बड़े वे बड़े ख्वाब नही कोई मेरे 
मुझे बस छोटी छोटी खुशियों में तुम्हारा साथ चाहिए!
जब कोई तुमसे मेरे बारे में कुछ गलत कहे 
तो तुम्हारा उस इंसान से ज्यादा मुझ पर विश्वास चाहिए!
घर आकर मुझसे पूछ सको मेरे दिन का हाल
और किसने कही मुझसे कोन सी दिल दुखाने वाली बात !
तुम्हारे कंधे पर मेरा सिर और 
मेरे हाथों को थामता और आंसुओं को पोछता 
तुम्हारा वो हाथ और साथ चाहिए!!
कह सकू तुम्हे बस अपना 
और समझा सकू तुमको अपने दिल की हर बात 
और दुख भरे जस्बात मुझे बस इतना सा हक चाहिए !!
मुझे तुम्हारी बेरुखी नही 
बस तुम्हारे दिल में बस सकू इतना ही हक चाहिए
मुझे और कुछ नही तुम्हारा विश्वास और तुम चाहिए!!
-Seema Chakarvarti....

©Shivanshi Seema Chakarvarti #Sad_Status 
Aapka saath
White मुझे बस आप और आपका विश्वास चाहिए 

महंगे तोहफ़े नही 
मुझे बस तुम्हारा साथ चाहिए!
बाट सकू अपने दिल की हर बात तुमसे
अपनेपन का वो खुबसूरत सा एहसस चाहिए!
बड़े वे बड़े ख्वाब नही कोई मेरे 
मुझे बस छोटी छोटी खुशियों में तुम्हारा साथ चाहिए!
जब कोई तुमसे मेरे बारे में कुछ गलत कहे 
तो तुम्हारा उस इंसान से ज्यादा मुझ पर विश्वास चाहिए!
घर आकर मुझसे पूछ सको मेरे दिन का हाल
और किसने कही मुझसे कोन सी दिल दुखाने वाली बात !
तुम्हारे कंधे पर मेरा सिर और 
मेरे हाथों को थामता और आंसुओं को पोछता 
तुम्हारा वो हाथ और साथ चाहिए!!
कह सकू तुम्हे बस अपना 
और समझा सकू तुमको अपने दिल की हर बात 
और दुख भरे जस्बात मुझे बस इतना सा हक चाहिए !!
मुझे तुम्हारी बेरुखी नही 
बस तुम्हारे दिल में बस सकू इतना ही हक चाहिए
मुझे और कुछ नही तुम्हारा विश्वास और तुम चाहिए!!
-Seema Chakarvarti....

©Shivanshi Seema Chakarvarti #Sad_Status 
Aapka saath