Nojoto: Largest Storytelling Platform

नादान समझते हैं लोग मुझे रोते देख, उन्हें क्या खबर

नादान समझते हैं लोग मुझे रोते देख,
उन्हें क्या खबर मेरी हर एक आसूं के
पीछे कितनी सारी दर्द भरी कहानी हैं,
जो हम सबसे छुपाते हैं।

नाराज होकर, उदास होकर,
जिंदगी से हज़ार शिकायते करके
और फिर से एक नया दर्द दिल में छुपाए,
सबके सामने मुस्कुराते हैं।

बहुत हंसती हूं मैं और बहुत हंसाती भी हूं,
इसी वजह से बहुत खुश लगती हूं मैं सबको,
उन लोगों को क्या खबर हैं मेरे हर जोक
के पीछे हम कितने जख्म छुपाते हैं।

बहुत हंसती हूं मैं सब यह कहते हैं,
दांत बड़ा हो जाएगा ये राय भी देते हैं लोग,
लेकिन उन्हें क्या खबर हैं मेरे हर एक हंसी
के पीछे हम कितनी उदासी छुपाते हैं।





 #broken_heart 
#saman_broken_heart 
#saman_asfia_sadquotes 
#saman_asfia 
#astheticthoughts 
#yqastheticthoughts 
#collabwithrestzone
#yqbaba
नादान समझते हैं लोग मुझे रोते देख,
उन्हें क्या खबर मेरी हर एक आसूं के
पीछे कितनी सारी दर्द भरी कहानी हैं,
जो हम सबसे छुपाते हैं।

नाराज होकर, उदास होकर,
जिंदगी से हज़ार शिकायते करके
और फिर से एक नया दर्द दिल में छुपाए,
सबके सामने मुस्कुराते हैं।

बहुत हंसती हूं मैं और बहुत हंसाती भी हूं,
इसी वजह से बहुत खुश लगती हूं मैं सबको,
उन लोगों को क्या खबर हैं मेरे हर जोक
के पीछे हम कितने जख्म छुपाते हैं।

बहुत हंसती हूं मैं सब यह कहते हैं,
दांत बड़ा हो जाएगा ये राय भी देते हैं लोग,
लेकिन उन्हें क्या खबर हैं मेरे हर एक हंसी
के पीछे हम कितनी उदासी छुपाते हैं।





 #broken_heart 
#saman_broken_heart 
#saman_asfia_sadquotes 
#saman_asfia 
#astheticthoughts 
#yqastheticthoughts 
#collabwithrestzone
#yqbaba