Nojoto: Largest Storytelling Platform

बेजान भी महसूस किए, बेहरे भी आहें सुने मेरे, तासीर

बेजान भी महसूस किए, बेहरे भी आहें सुने मेरे,
तासीर इतनी की मुझे खुद पे हर दम नाज़ था,
कहा था तुझे की तुझसे नाराज़ न हो सकूँगा कभी,
शायद वही अपना दिल तुड़वाने का आगाज़ था।

मज़ाक बना दिया तुमने, किश्तों में दिल को तोड़ी हो,
पहले दिल पर हाथ फेरे, फिर सिद्दत से लाचार छोड़ी हो,
अब न तेरे दहलीज़ पे आऊँगा, तू फिर से खुद को खो देगी,
सोचेगी अपने गलती को, यक़ीनन छुप कर रो देगी। 


#अगरमगर  #ज़िन्दगीकीडाँट #yqtales #yqdidi #yqquotes #love #shayari #ख़ामोशमतरहो
बेजान भी महसूस किए, बेहरे भी आहें सुने मेरे,
तासीर इतनी की मुझे खुद पे हर दम नाज़ था,
कहा था तुझे की तुझसे नाराज़ न हो सकूँगा कभी,
शायद वही अपना दिल तुड़वाने का आगाज़ था।

मज़ाक बना दिया तुमने, किश्तों में दिल को तोड़ी हो,
पहले दिल पर हाथ फेरे, फिर सिद्दत से लाचार छोड़ी हो,
अब न तेरे दहलीज़ पे आऊँगा, तू फिर से खुद को खो देगी,
सोचेगी अपने गलती को, यक़ीनन छुप कर रो देगी। 


#अगरमगर  #ज़िन्दगीकीडाँट #yqtales #yqdidi #yqquotes #love #shayari #ख़ामोशमतरहो