Nojoto: Largest Storytelling Platform

इस कॉफी शॉप के इस टेबल पे बैठा हूं मैं कोने से कान

इस कॉफी शॉप के इस टेबल पे
बैठा हूं मैं कोने से
कान मेरे संगीत में
और आंखे ठहरी है दरवाज़े पे

दिमाग में टिक टिक घड़ी की
एक व्यथा विफल इंतज़ार की
तेरी आदत यूं ना कभी आने की
मेरी ज़िद बस राह देखने की
इस ज़िद पे खड़े दो लोग
ना तेरी, ना मेरी, नीयत है बदलने की

पर होगे ऊपर कभी दुनिया से
ये मेरे होसले जो आज है खाक से
कभी होगे सितारे मेरी भी ओर,
और बनेगी हकीकते सपनों से
तब तुम्हे देखूंगा में दूर से
जब तुम,
तुम आओगी उसी दरवाज़े से… #yqbaba #yqdidi #hindi #coffee #lovequotes
इस कॉफी शॉप के इस टेबल पे
बैठा हूं मैं कोने से
कान मेरे संगीत में
और आंखे ठहरी है दरवाज़े पे

दिमाग में टिक टिक घड़ी की
एक व्यथा विफल इंतज़ार की
तेरी आदत यूं ना कभी आने की
मेरी ज़िद बस राह देखने की
इस ज़िद पे खड़े दो लोग
ना तेरी, ना मेरी, नीयत है बदलने की

पर होगे ऊपर कभी दुनिया से
ये मेरे होसले जो आज है खाक से
कभी होगे सितारे मेरी भी ओर,
और बनेगी हकीकते सपनों से
तब तुम्हे देखूंगा में दूर से
जब तुम,
तुम आओगी उसी दरवाज़े से… #yqbaba #yqdidi #hindi #coffee #lovequotes