Nojoto: Largest Storytelling Platform

जला बूझा कर सब खाक हैं कर गए... कुछ घर अब विरान है

जला बूझा कर सब खाक हैं कर गए...
कुछ घर अब विरान है.. घर नहीं रहे, 
नफ़रत की आग में झुलसाकर.. मायूस लोगों को बेघर हैं कर गए...
इंसानियत को शर्मसार कर.. इंसान नहीं रहे,
धर्म नहीं सिखाता आपस में बैर करना.. लगता है कुछ लोग इस बात को हैं भूल गए,
इसलिए तो झूठी अफ़वाहों से लोगों के मन को अब तलक है डरा रहे। बहरहाल, सबके मन पर खौफ ने जमाया जो डेरा है...
बेफिक्र रहिए क्योंकि हर काली रात के बाद ही तो आता सवेरा है।✍️
#hey_diaryspeaks Heena Yadav #hindishayari #hindiquotes #deshkipukar #insaniyat_mar_gyi  #sharmindagii #stopviolence #spreadhumanity
जला बूझा कर सब खाक हैं कर गए...
कुछ घर अब विरान है.. घर नहीं रहे, 
नफ़रत की आग में झुलसाकर.. मायूस लोगों को बेघर हैं कर गए...
इंसानियत को शर्मसार कर.. इंसान नहीं रहे,
धर्म नहीं सिखाता आपस में बैर करना.. लगता है कुछ लोग इस बात को हैं भूल गए,
इसलिए तो झूठी अफ़वाहों से लोगों के मन को अब तलक है डरा रहे। बहरहाल, सबके मन पर खौफ ने जमाया जो डेरा है...
बेफिक्र रहिए क्योंकि हर काली रात के बाद ही तो आता सवेरा है।✍️
#hey_diaryspeaks Heena Yadav #hindishayari #hindiquotes #deshkipukar #insaniyat_mar_gyi  #sharmindagii #stopviolence #spreadhumanity