Nojoto: Largest Storytelling Platform

गर्दिश में हूँ तो मेरा मज़ाक़ बनाया जाएगा। बात बात प

गर्दिश में हूँ तो मेरा मज़ाक़ बनाया जाएगा।
बात बात पर मेरा दिल भी दुखाया जाएगा।

ग़र लग्ज़िश  पर क़दम लड़खड़ाए जो मेरे !
इसी बात पर  उनका  ज़श्न मनाया जाएगा।

जो भूल गए इतिहास के पन्नों को याद करें!
इसीतरह से तो महाभारत दुहराया जाएगा।

तुम फ़िक्र मत करना और ना डरना 'पंछी'!
तेरा सारथी भी स्वयं श्री कृष्ण बन जाएगा। गर्दिश में हूँ तो मेरा मज़ाक़ बनाया जाएगा।
बात बात पर मेरा दिल भी दुखाया जाएगा।

ग़र लग्ज़िश  पर क़दम लड़खड़ाए जो मेरे !
इसी बात पर  उनका  ज़श्न मनाया जाएगा।

जो भूल गए इतिहास के पन्नों को याद करें!
इसीतरह से तो महाभारत दुहराया जाएगा।
गर्दिश में हूँ तो मेरा मज़ाक़ बनाया जाएगा।
बात बात पर मेरा दिल भी दुखाया जाएगा।

ग़र लग्ज़िश  पर क़दम लड़खड़ाए जो मेरे !
इसी बात पर  उनका  ज़श्न मनाया जाएगा।

जो भूल गए इतिहास के पन्नों को याद करें!
इसीतरह से तो महाभारत दुहराया जाएगा।

तुम फ़िक्र मत करना और ना डरना 'पंछी'!
तेरा सारथी भी स्वयं श्री कृष्ण बन जाएगा। गर्दिश में हूँ तो मेरा मज़ाक़ बनाया जाएगा।
बात बात पर मेरा दिल भी दुखाया जाएगा।

ग़र लग्ज़िश  पर क़दम लड़खड़ाए जो मेरे !
इसी बात पर  उनका  ज़श्न मनाया जाएगा।

जो भूल गए इतिहास के पन्नों को याद करें!
इसीतरह से तो महाभारत दुहराया जाएगा।