Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक वक्त ऐसा भी आएगा जब मैं ख़ुद को कुछ भी ना समझा

एक वक्त ऐसा भी आएगा 
जब मैं ख़ुद को कुछ भी ना समझा पाऊंगी,
उस वक्त मैं ख़ुद को हारा हुआ महसूस करूंगी 
और 
अकेला खड़ा पाऊंगी...

उस वक्त तुम ज़रूर आना 
तुम आना और मेरे कंधे पर हाथ रखकर 
मुझे ये यकीन दिलाना कि जब,
सब तुम्हारे ख़िलाफ़ होंगे तब भी....
मैं तुम्हारे साथ हूं...

ये सुनकर शायद मैं ख़ुद को दोबारा 
खड़ा कर पाऊंगी...

"चेतना विनय"
०४-०६-२०२४

©Chetna Vinay Tiwari
  #ChaltiHawaa 
#प्यारभराप्रयास