Nojoto: Largest Storytelling Platform

आ रहा है फिर से प्यार का महीना जिसे लोग वेलेंटाइन

आ रहा है फिर से प्यार का महीना
जिसे लोग वेलेंटाइन डे कहते हैं

इस महीने में लोग टूटे दिल को फिर से जोड़ने के सपने देखते हैं
जो पिछली बार अपने हमदम से
 नहीं मिला वो किसी दूसरे से मिलेगा
ये सोचते हैं

सजते है संवरते है थोड़ी बहुत फ्लर्टिग भी करते हैं
इस झूठे मोह जाल में फंस कर खुद को हरपल धोखा देते हैं

प्यार का मतलब हर बार शख्स बदलना
नहीं होता है
जो हर मौसम हर हालात में साथ दे
सच्चा प्यार तो वो होता है 
जिसके साथ बिताया हर एक पल
वैलेंटाइन डे से कम नहीं होता है

मुझे कोई चॉकलेट, रोज, रिंग, टैडी नहीं चाहिए
मुझे इस बार भी वही पुराना वाला तेरा साथ चाहिए
हर बार चाहिए

©Poetrywithakanksha #Valentine #Poetry #poem #Love 

#soulmate
आ रहा है फिर से प्यार का महीना
जिसे लोग वेलेंटाइन डे कहते हैं

इस महीने में लोग टूटे दिल को फिर से जोड़ने के सपने देखते हैं
जो पिछली बार अपने हमदम से
 नहीं मिला वो किसी दूसरे से मिलेगा
ये सोचते हैं

सजते है संवरते है थोड़ी बहुत फ्लर्टिग भी करते हैं
इस झूठे मोह जाल में फंस कर खुद को हरपल धोखा देते हैं

प्यार का मतलब हर बार शख्स बदलना
नहीं होता है
जो हर मौसम हर हालात में साथ दे
सच्चा प्यार तो वो होता है 
जिसके साथ बिताया हर एक पल
वैलेंटाइन डे से कम नहीं होता है

मुझे कोई चॉकलेट, रोज, रिंग, टैडी नहीं चाहिए
मुझे इस बार भी वही पुराना वाला तेरा साथ चाहिए
हर बार चाहिए

©Poetrywithakanksha #Valentine #Poetry #poem #Love 

#soulmate