क्या बदल रहा है, क्यों इतना हल्ला मचा रखा है, एक तारीक बदल रही है, जो हर रोज़ बदलती है। न दिन होने का समय बदलेगा न रात होना बंद होगा, फिर क्यों गली गली शोर मच रहा है, जनाब सिर्फ एक साल ही तो बदल रहा है! वही जिंदगी, वही दफ्तर जो काल भी वैसे ही चलेगा जैसे कि आज चल रहा है। वही दोस्त है, वही घरवाले है, मौसम का मिजाज भी वही रहेगा, फिर क्यों हंगामा है, मानो दुनिया का नक्शा बदल रहा है। नज़रिया, पहलू, विचार सब वही है और वही रहेंगे, ना जाने ऐसा क्या बदल रहा, कोई कह रहा है मैडम साल बदल रहा है। मैडम साल बदल रहा है! #newyear2019 #nothingnew #badlaav #nazariya #allissame #yqbaba #yqdidi