Nojoto: Largest Storytelling Platform

राहुल गांधी को इस मोगा लाता से बाहर आ जाना चाहिए क

राहुल गांधी को इस मोगा लाता से बाहर आ जाना चाहिए कि गांधी परिवार की बारिश होने के नाते उन्हें देश में शासन करने का जन्मसिद्ध अधिकार है इसमें कोई दो राय नहीं है कि कांग्रेस का गठन से लेकर अब तक कांग्रेस पर नेहरू-गांधी परिवार का पर्वत उभरा है इतिहास साक्षी है कि जब भी कोई अक्षम उत्तर अधिकारी आया तो बड़े-बड़े साम्राज्य भी बिखर गए कांग्रेस पार्टी भी उसे भंवर में फंसी है परिवार में कोई ऐसा शिक्षामित्र नहीं है जो कांग्रेस को भंवर से निकाल कर मुख्यधारा में ले आए हैं सोनिया गांधी 23 साल से अध्यक्ष पद पर ऐसा नहीं है वैसे बीच-बीच में राहुल गांधी भी अपनी उपस्थिति दर्ज करते रहते हैं एक बार वह अध्यक्ष बने तो बीच में ही ताज उतार कर सोनिया गांधी को सौंप दिया गांधी में सबसे बड़ी समस्या तो यही है कि गांधी परिवार से इधर कोई भी अध्यक्ष पद का दावा करने को भी तैयार नहीं है अगर कांग्रेस गांधी परिवार से आगे सोचने में असमर्थ है तो प्रियंका गांधी को ही कमान सौंप दें

©Ek villain #कांग्रेस की कशमकश

#promiseday
राहुल गांधी को इस मोगा लाता से बाहर आ जाना चाहिए कि गांधी परिवार की बारिश होने के नाते उन्हें देश में शासन करने का जन्मसिद्ध अधिकार है इसमें कोई दो राय नहीं है कि कांग्रेस का गठन से लेकर अब तक कांग्रेस पर नेहरू-गांधी परिवार का पर्वत उभरा है इतिहास साक्षी है कि जब भी कोई अक्षम उत्तर अधिकारी आया तो बड़े-बड़े साम्राज्य भी बिखर गए कांग्रेस पार्टी भी उसे भंवर में फंसी है परिवार में कोई ऐसा शिक्षामित्र नहीं है जो कांग्रेस को भंवर से निकाल कर मुख्यधारा में ले आए हैं सोनिया गांधी 23 साल से अध्यक्ष पद पर ऐसा नहीं है वैसे बीच-बीच में राहुल गांधी भी अपनी उपस्थिति दर्ज करते रहते हैं एक बार वह अध्यक्ष बने तो बीच में ही ताज उतार कर सोनिया गांधी को सौंप दिया गांधी में सबसे बड़ी समस्या तो यही है कि गांधी परिवार से इधर कोई भी अध्यक्ष पद का दावा करने को भी तैयार नहीं है अगर कांग्रेस गांधी परिवार से आगे सोचने में असमर्थ है तो प्रियंका गांधी को ही कमान सौंप दें

©Ek villain #कांग्रेस की कशमकश

#promiseday