Nojoto: Largest Storytelling Platform

बहुत दिनों बाद मैंने अपनी डायरी और कलम उठायी लिखने

बहुत दिनों बाद मैंने अपनी डायरी और कलम उठायी लिखने को, लेकिन अचानक से  मेरे बेटे ने कहा, 
"माँ डिजिटल दुनिया में आप क्यों डायरी में अपने "खामोश पल" लिखे जा रहे हो ?"
और मेरे फोन में नोजोटो और एक-दो और राइटिंग एप्प डाउनलोड करके मुझे दी ।
साथ ही सिखाया कि कैसे यहाँ लिखना है,बात करनी है,
क्योंकि मैंने कभी सोशल साइट्स का इस्तेमाल नहीं किया था ।
धीरे-धीरे मैंने डायरी और कलम उठाकर लिखना छोड़ दिया 
और अब यहाँ आप लोगों के साथ अपने विचार व्यक्त करने की कोशिश कर रही हूँ। 
आज का विषय कुछ ऐसा है कि कोई कहानी बन ना पाई ,
मेरी जिन्दगी की सच्ची घटना ही लिखकर बता दी ।
आशा है आप लोग ऐसे ही प्रोत्साहित करते रहेंगे। 
मगर डायरी और कलम आज भी मेरी दिनचर्या का अजीज हिस्सा है। #Diary_aur_kalam #nojotoquotesforall #nojotowritersclub #nojotohindi #anshulathakur #memories #nojotoapp #truestory  #storytelling
बहुत दिनों बाद मैंने अपनी डायरी और कलम उठायी लिखने को, लेकिन अचानक से  मेरे बेटे ने कहा, 
"माँ डिजिटल दुनिया में आप क्यों डायरी में अपने "खामोश पल" लिखे जा रहे हो ?"
और मेरे फोन में नोजोटो और एक-दो और राइटिंग एप्प डाउनलोड करके मुझे दी ।
साथ ही सिखाया कि कैसे यहाँ लिखना है,बात करनी है,
क्योंकि मैंने कभी सोशल साइट्स का इस्तेमाल नहीं किया था ।
धीरे-धीरे मैंने डायरी और कलम उठाकर लिखना छोड़ दिया 
और अब यहाँ आप लोगों के साथ अपने विचार व्यक्त करने की कोशिश कर रही हूँ। 
आज का विषय कुछ ऐसा है कि कोई कहानी बन ना पाई ,
मेरी जिन्दगी की सच्ची घटना ही लिखकर बता दी ।
आशा है आप लोग ऐसे ही प्रोत्साहित करते रहेंगे। 
मगर डायरी और कलम आज भी मेरी दिनचर्या का अजीज हिस्सा है। #Diary_aur_kalam #nojotoquotesforall #nojotowritersclub #nojotohindi #anshulathakur #memories #nojotoapp #truestory  #storytelling