Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक दूर शहर है जहाँ तुम रहते हो पास आना भी चाहूँ त

एक दूर शहर है जहाँ तुम रहते हो 
पास आना भी चाहूँ तो रोक देते हो
मेरी बेचैनीयो को तुम पागलपन कहते हो
पर यकीन है मुझे मोहब्बत तुम भी करते हो

मेरे अल्फाज़ो को समेट लेते हो
मेरी आँखों की नमी को तुम समझ लेते हो
फासले जो ये तय करना चाहूँ तो रोक देते हो 
पर यकीन है मुझे मोहब्बत तुम भी करते हो

मेरे दर्द से तड़प उठते हो
मेरी ज़िद से रूठ जाते हो
मनाने जो मै आऊँ तो छोड़ देने की बात करते हो
पर यकीन है मुझे मोहब्बत तुम भी करते हो

मेरे शहर मे आना  चाहते हो 
यही बस जाना चाहते हो
मै जो आने को कहुँ तो रोक देते हो
पर यकीन है मुझे मोहब्बत तुम भी करते हो

फर्क नहीं पड़ता है तुमको कुछ यूँ दिखाते हो
मुस्कुरा कर अपने दर्दों को छिपाते हो
आक्सीजन नही हूँ तुम्हारी ये अक्सर सुनाते हो
पर यकीन है मुझे मोहब्बत तुम भी करते हो एक दूर शहर है जहाँ तुम रहते हो 
पास आना भी चाहूँ तो रोक देते हो
मेरी बेचैनीयो को तुम पागलपन कहते हो
पर यकीन है मुझे मोहब्बत तुम भी करते हो

मेरे अल्फाज़ो को समेट लेते हो
मेरी आँखों की नमी को तुम समझ लेते हो
फासले जो ये तय करना चाहूँ तो रोक देते हो
एक दूर शहर है जहाँ तुम रहते हो 
पास आना भी चाहूँ तो रोक देते हो
मेरी बेचैनीयो को तुम पागलपन कहते हो
पर यकीन है मुझे मोहब्बत तुम भी करते हो

मेरे अल्फाज़ो को समेट लेते हो
मेरी आँखों की नमी को तुम समझ लेते हो
फासले जो ये तय करना चाहूँ तो रोक देते हो 
पर यकीन है मुझे मोहब्बत तुम भी करते हो

मेरे दर्द से तड़प उठते हो
मेरी ज़िद से रूठ जाते हो
मनाने जो मै आऊँ तो छोड़ देने की बात करते हो
पर यकीन है मुझे मोहब्बत तुम भी करते हो

मेरे शहर मे आना  चाहते हो 
यही बस जाना चाहते हो
मै जो आने को कहुँ तो रोक देते हो
पर यकीन है मुझे मोहब्बत तुम भी करते हो

फर्क नहीं पड़ता है तुमको कुछ यूँ दिखाते हो
मुस्कुरा कर अपने दर्दों को छिपाते हो
आक्सीजन नही हूँ तुम्हारी ये अक्सर सुनाते हो
पर यकीन है मुझे मोहब्बत तुम भी करते हो एक दूर शहर है जहाँ तुम रहते हो 
पास आना भी चाहूँ तो रोक देते हो
मेरी बेचैनीयो को तुम पागलपन कहते हो
पर यकीन है मुझे मोहब्बत तुम भी करते हो

मेरे अल्फाज़ो को समेट लेते हो
मेरी आँखों की नमी को तुम समझ लेते हो
फासले जो ये तय करना चाहूँ तो रोक देते हो